<br /><br />#chhattisgarhnews #raipurnews #bastartribal<br />बस्तर के विभिन्न जनजातीय समाज के प्रमुखों ने रविवार को रायपुर प्रेस क्लब में नारायणपुर में धर्मान्तरित ईसाइयों की ओर से की गई हिंसा और उससे संबंधित अन्य गतिविधियों को लेकर प्रेस वार्ता ली । इसमें जनजातीय समाज के प्रमुखों ने बताया कि बीते 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नारायणपुर के एडका पंचायत के गोरों गांव में धर्मान्तरित ईसाइयों की भीड़ ने जनजाति समाज के लोगों पर जानलेवा हमला किया था। <br /><br /><br />